उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

CM धामी ने आपदा ग्रस्त इलाक़ों का किया हवाई सर्वेक्षण, 3 दिन के अंदर हाईवे खोलने का दिया निर्देश

देहरादून, 29 अगस्त 2021 (दस्तक ब्यूरो) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गढ़वाल मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। सीएम ने देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा के आपदा ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने हाईवे को तीन दिन के अंदर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने जल्द से जल्द संचार सेवा बहाल करने को भी कहा।

उत्तराखंड में इनदिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हैं। नदी-नालों का उफान भी लोगों को डरा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। आलम ये है कि ऋषिकेश से श्रीनगर जाने का मार्ग बंद हो चुका है। देवप्रयाग और नरेंद्र नगर के निकट सड़क टूटने के कारण मसूरी होते हुए श्रीनगर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा भी कई अन्य स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। इन स्थानों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जा चुका है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य सचिव एसएस संधु भी थे।

Related Articles

Back to top button