CM धामी ने की राज्य के समग्र विकास एवं सरकार की प्राथमिकताओं के संबंध में चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में आज नव नियुक्त दायित्वधारियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में सभी दायित्वधारियों से राज्य के समग्र विकास एवं सरकार की प्राथमिकताओं के संबंध में चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दायित्वधारी केवल पदाधिकारी नहीं बल्कि जनता और शासन के बीच मजबूत सेतु हैं। इस दौरान सभी से जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने और संगठन की नीतियों व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में विभिन्न बिंदुओं को लेकर संवाद किया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिखाए गए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मार्ग पर चलते हुए हम राज्य के विकास हेतु सतत क्रियाशील हैं। इस अवसर पर माननीय राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी भी उपस्थित रहे।