उत्तराखंड

सीएम धामी ने अस्पताल में हरदा को दिया सरप्राइज, राजनीतिक शिष्टाचार का पेश किया उदाहरण

देहरादून (गौरव ममगाई)। जब राजनीतिक दलों में एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान का भाव कहीं गायब सा देखने को मिले, तब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें राजनीतिक शिष्टाचार का आदर्श उदाहरण पेश किया है।

हुआ यूं कि शुक्रवार को सीएम धामी चेन्नई दौरे से उत्तराखंड लौटे तो सबसे पहले वे पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का स्वास्थ्य हाल जानने हिमालयन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इसके लिए उन्होंने कई अहम कार्यक्रम भी खिसका दिए। हरीश रावत को भी सीएम धामी के आने की पूर्व सूचना नहीं थी। अचानक अस्पताल में सीएम धामी को देखकर हरीश रावत चौंक गए। इस दौरान सीएम धामी ने हरीश रावत की कुशलक्षेम जानी। सीएम ने उनसे सड़क दुर्घटना की जानकारी भी ली। सीएम ने कांग्रेस नेता को बताया कि चेन्नई में इन्वेस्टर समिट में निवेश हेतु सकारात्मक बातचीत हुई है। सोशल मीडिया में धामी-हरीश रावत की इस मुलाक़ात को खासा सराहा जा रहा है।

बता दें कि हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते हरीश रावत की कार बड़े हादसे का शिकार हुई। उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई, जिसमें हरीश रावत बाल-बाल बचे थे। लेकिन उन्हें कई चोट आयी।

सबको साथ लेकर चलने में माहिर हैं धामी :

दरअसल, उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जो राजनीतिक अस्थिरता के लिए ज्यादा चर्चित रहा है। तभी तो 23 के अल्प समय में भी इस राज्य को राष्ट्रपति शासन (2016 में कांग्रेस सरकार के दौरान) देखना पड़ा। सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की, यहां हर 2 से 3 साल में सीएम बदले जाते रहे हैं। भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में 3 सीएम देखने को मिले, लेकिन जब से धामी सीएम बने हैं, इस कार्यकाल में सरकार या पार्टी के बीच किसी तरह का आंतरिक विरोध देखने को नहीं मिला है।

इसका मुख्य कारण है धामी का सरल स्वभाव एवं सीनियर नेताओं के प्रति आदरभाव रखना है। धामी कैबिनेट में सबसे युवा हैं और कैबिनेट के मुखिया हैं, लेकिन जब भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना होता है, वे वरिष्ठ मंत्रियों से भी सलाह-मशविरा करते देखे जाते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएम धामी प्रदेश को स्थिर सरकार दे पाने में तो सक्षम हैं ही राजनीतिक परिपक्वता का भी परिचय देते हैं।

Related Articles

Back to top button