उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

कोरोना काल में उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा के लिए CM धामी ने डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय ऋषिकुल के रेडक्रास के सचिव प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी वास्तव में बहुत मेहनती और ऊर्जावान हैं, डॉ. चौधरी द्वारा किया गया कार्य वास्तव में अतुलनीय और प्रेरणादायक है. डॉ. नरेश चौधरी के व्यक्तित्व और उनकी समर्पित सेवा भावना पर न केवल हरिद्वार जिला गौरवान्वित है, बल्कि उत्तराखंड राज्य भी गौरवान्वित है, ऐसी समर्पित सेवा सार्वजनिक समाज के लिए एक मिसाल कायम करती है और दूसरों को समाज सेवा करने वाले समर्पित स्वयंसेवकों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। देता है।

डॉ. नरेश ने पहली लहर में फंसे तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण, कोरोना मरीजों को समय पर कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने और प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का उचित इलाज कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया. . उन्होंने भारत में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। पूर्व में भी डॉ. नरेश को समय-समय पर उत्तराखंड के राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.डी. शाक्य ने मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर डॉ. नरेश चौधरी को विशेष बधाई दी.

Related Articles

Back to top button