पिथौरागढ़/बेरीनाग: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट पहुंचे. सीएम धामी ने सबसे पहले गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि ऋषिकेश की तरह ही कुमाऊं मंडल में भी एम्स की स्थापना की जाए. इस मांग को उन्होंने स्वीकार कर लिया था. अब पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी आगमन पर कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे.
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हमेशा लड़ाने और जनता को ठगने का काम किया गया था. 2022 में भाजपा की 60 पार के साथ फिर सरकार बन रही है.