उत्तराखंडराज्य

कांग्रेस विधायकों से मिले सीएम धामी, कहा- मांगों के समाधान के लिए हरसम्भव प्रयास करेगी सरकार

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक ममता राकेश से मिलकर उनकी बातों को सुना। और वार्ता के लिए दोनों विधायकों को अपने कार्यालय कक्ष में आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में दोनों विधायकों ने विस्तार से अपनी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगों के समाधान के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सचिव अमित नेगी भी उपस्थित थे।

आपको बता दे कि कांग्रेस विधायक ममता राकेश द्वारा भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज के संबंध में पूछे गए सवाल का सरकार की ओर से उचित जवाब न मिलने पर उनके समर्थन में पूछा कि सरकार बताए कि वे भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे या नहीं। सरकार द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब न देने पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया और सरकार के रवैए के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही इस मुद्दे को मीडिया के समक्ष रखा।

वहीं, मुख्यमंत्री ने दोनों विधायको को बुलाकर न केवल चर्चा की बल्कि उनके मुद्दों को भी जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button