उत्तराखंडराज्य

जन्मदिन पर बेटी नायसा तिवारी से मिले CM धामी, कहा- बेटियां आगे बढ़ेंगी, उत्तराखण्ड आगे बढ़ेगा

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह अचानक नैनीताल पहुंचे और यहां उन्होंने सर्वप्राचीन पाषाण देवी एवं नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर में उनकी अगाध आस्था है। ईश्वर की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है। इस दौरान भाजपा की 60 सीटों के लक्ष्य के साथ जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त बताते हुए उन्होंने भूकानून के मुद्दे को शीघ्र ही पूर्व में बनी समिति के जरिए समाधान करने और पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे के मुद्दे को भाजपा सरकार बनने के एक माह के भीतर समाधान करने तथा पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर व्यापक मंथन के बाद निर्णय लेने की बात कही।

इस दौरान नयना देवी मंदिर के प्रांगण में उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता भी की। मंदिर में आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की व फोटो खिंचवाए। एक बच्ची को उन्होंने स्नेह गोद में उठाकर दुलारा भी। इसकी जानकारी देते हुए धामी ने कहा कि नैनीताल में नैना देवी मंदिर में दर्शन के दौरान रानीखेत की रहने वाली बेटी नायसा तिवारी से मुलाक़ात हुई। बेटी नायसा का आज जन्मदिन भी है। मैं मां नैना देवी से नायसा सहित प्रदेश की सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। बेटियां आगे बढ़ेंगी, उत्तराखण्ड आगे बढ़ेगा। इसके बाद वह काशीपुर होते हुए देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button