उत्तराखंडराज्य

सीएम धामी ने की यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के बच्चों से भेंट

देहरादून: उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के बच्चों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से यूक्रेन में और फंसे उत्तराखण्ड विद्यार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। ज्ञातव्य है कि दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है।

इस अवसर पर सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है। इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त पर स्थानिक आयुक्त डॉक्टर बीवीआरसी पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन से अब तक राज्य के 148 छात्र सुकुशल वापस आ चुके हैं और अभी भी यूक्रेन में राज्य के 50 छात्र फंसे है।

Related Articles

Back to top button