दस्तक ब्यूरो, देहरादून। वैसे तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कठिन निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। मगर, अब लोकप्रियता के मामले में भी सीएम धामी देश के बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में ‘इंडिया टुडे’ की ओर से राज्यों के सीएम की लोकप्रियता के लिए कराए गए सर्वे ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की बढ़ती लोकप्रियता पर मुहर लगाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुष्कर सिंह धामी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, यह सर्वे प्रत्येक राज्यों में कराया गया है, जिसमें देखा गया है कि किस राज्य में सर्वाधिक लोग अपने सीएम को पसंद करते हैं। सर्वे में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे, जिन्हें 51.3 प्रतिशत यूपी के लोगों ने पसंद किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वसरमा 48.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल तीसरे, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा चौथे व गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पांचवें स्थान पर रहे हैं।
सीएम धामी ने ममता व केजरीवाल को पीछे छोड़ा
सबसे रोचक बात ये है कि छठवें स्थान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हैं। धामी को उत्तराखंड के 40.1 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। जबकि, धामी से नीचे सातवें स्थान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राज्य के 36.5 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। आठवें स्थान पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हैं। नौवें स्थान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं, जिन्हें उनके राज्य में 32.8 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। लोकप्रियता के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लंबी छलांग लगाई है।
उत्तराखंड व अन्य राज्यों में खूब लोकप्रिय हैं सीएम धामी
धामी की लोकप्रियता बढ़ने के पीछे हाल ही में सिलक्यारा रेस्क्यू को सफलतापूर्वक पूरा करने और उत्तराखंड में ऐतिहासिक यूसीसी लागू करने को माना जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2024 की शुरुआत से ही सीएम धामी प्रदेश के सभी जिलों में रोड-शो व जनसभाएं कर रहे हैं, जिसमें हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। सीएम धामी को महिला व युवा खासा पसंद करते हैं। सीएम धामी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा ने बीते विधानसभा चुनावों में सीएम धामी को राजस्थान व मध्य प्रदेश में स्टार प्रचार के रूप में भी भेजा था, जिसमें सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।