देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लख्सयार (चकराता) स्थित महासू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मैंने महासू देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं प्रदेश के उन्नति की कामना की।
इसके साथ ही वहां उपस्थित मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जौनसारी पारंपरिक नृत्य में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने महिला दिवस पर बधाई देते हए ट्वीट कर कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश के निर्माण से लेकर इसके विकास हेतु मातृशक्ति की भागीदारी अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण है। आइए, हम मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हों।”