उत्तराखंड

CM धामी सोमवार को नामांकन के लिए चंपावत जाएंगे, 31 को वोटिंग

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं। सीएम धामी ने बताया कि उनका नया निर्वाचन क्षेत्र चंपावत है और वे यहां सोमवार को जनता से समर्थन मांगने आएंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “चंपावत मेरा नया निर्वाचन क्षेत्र है। मैं कल (9 मई) वहां सड़क मार्ग से जाऊंगा। मैं सभी से समर्थन मांगूगा। मैं चंपावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं।”गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सीएम धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनावी मैदान में उतरे थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया था।

हाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने का इतिहास रचा था लेकिन पार्टी का नेतृत्व करने वाले धामी स्वयं खटीमा सीट से हार गए। ‘उत्तराखंड फिर मांगे-मोदी धामी की सरकार’ के नारे पर चुनाव लडने वाली भाजपा ने धामी के नेतृत्व पर ही फिर भरोसा किया।

हालांकि, धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर उपचुनाव लडकर विधानसभा का सदस्य बनना है। धामी ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री के लिए उपचुनाव लडने का रास्ता साफ करने के लिए विधायक कैलाश गहतोडी ने 21 अप्रैल को चंपावत सीट से त्यागपत्र दे दिया था।

चंपावत सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 मई को अधिसूचना जारी की गई थी। 11 मई तक उपचुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा। इसके बाद 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 3 मई नतीजे आएंगे।

Related Articles

Back to top button