उत्तराखंड

आज हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव में भाग लेंगे CM धामी, विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे आयोजित

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोत्सव के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं सीएम धामी 11:30 बजे से 2:30 बजे तक एमबी इन्टर कॉलेज में आयोजित ईजा-बैंणी महोत्सव, 2023 में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 3:15 बजे हल्द्वानी स्थित सेना के हैलीपैड से देहरादून को लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button