देहरादून, 30 अक्टूबर 2021, (दस्तक टाइम्स) : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प करने में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक और बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री की पहल पर कुमाऊं मंडल के लोगों को एम्स की सुविधा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इस तरह अब कुमाऊं के लोगों को अपने ही क्षेत्र में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के इकोनॉमिक एडवाइजर निलाम्बुज सरन ने इस सम्बन्ध में एम्स रायबरेली के अधिशासी निदेशक और एम्स ऋषिकेश का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे प्रो.अरविंद राजवंशी को पत्र भेजा है। इसमें उधमसिंह नगर में एम्स ऋषिकेश की एक सेटेलाइट शाखा खोलने को मंजूरी दिये जाने की बात कही गई है। इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार उधमसिंह नगर में जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी भेज चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक तकनीकी टीम इस जमीन का एम्स की सेटेलाइट शाखा खोलने को लेकर उचित परीक्षण करेगी। इसमें एम्स ऋषिकेश के चीफ आर्किटेक्ट और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर शामिल होंगे। इसके अलावा एम्स दिल्ली के मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी भी होंगे। इसके बाद इसकी डीपीआर तैयार करते हुए आगे की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
दरअसल ऋषिकेश में एम्स स्थापित होने के बावजूद कुमाऊं मंडल के दूर दराज के क्षेत्रों के लोगों को सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अगस्त माह में नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान कुमाऊं मण्डल में एम्स की स्थापना का अनुरोध किया था
उन्होंने कहा था कि देश में पहले भी एक राज्य में दो एम्स स्थापित हो चुके हैं। ऐसे में कुमाऊं में नया एम्स खोलने की मंजूरी दी जाए। एम्स के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने की भी बात कही। मुख्यमंत्री धामी की ये कोशिश अब रंग लाई और इससे न सिर्फ कुमाऊं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।