उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक ही पीर के नाम से कई मजारों पर CM धामी का सख्त रुख, वक्फ बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में एक ही पीर के नाम पर कई मजारों के निर्माण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार ने वक्फ बोर्ड से पूरी रिपोर्ट तलब की है। सरकार ने जानना चाहा है कि प्रदेश में किन स्थानों पर एक ही नाम की मजारें बनाई गई हैं।

बाबा कालू और बाबा भुवनशाह की मजारों का खुलासा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाबा कालू के नाम से चार मजारें अल्मोड़ा, लोहाघाट (चंपावत), जसपुर (ऊधम सिंह नगर) और लामा चौड़ (हल्द्वानी) में बनाई गई हैं। वहीं, बाबा भुवनशाह की दस मजारें काशीपुर और गदरपुर में पाई गई हैं। जानकारी के अनुसार, ये मजारें पाकिस्तान से आए लोगों ने अपने घरों में बनवाई हैं। वक्फ बोर्ड ने इस संदर्भ में जांच शुरू कर दी है कि आखिर एक ही पीर की दस मजारें कैसे संभव हैं।

वक्फ बोर्ड का रुख – अवैध निर्माण पर कार्रवाई, वैध मजारों को नहीं छेड़ा जाएगा
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने स्पष्ट किया कि बोर्ड केवल अवैध निर्माण पर कार्रवाई करेगा और वैध मजारों या दरगाहों को छेड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मजारें वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर नहीं बनीं, उन्हें अवैध माना जाएगा और उनका संज्ञान लिया जाएगा।

मसूरी में बुल्लेशाह की मजार का मामला भी सुर्खियों में
इस मामले के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मसूरी में बुल्लेशाह की मजार पर सवाल उठाए हैं। प्रांत संगठन मंत्री अजेय कुमार का कहना है कि मसूरी में बुल्लेशाह की मजार के नीचे कोई पीर दफन नहीं है। सूफी कवि बाबा बुल्लेशाह का असली ठिकाना पाकिस्तान के कसूर शहर में है। उन्होंने कहा कि जब बाबा बुल्लेशाह पाकिस्तान में दफन किए गए, तो मसूरी में उनकी मजार कैसे बन सकती है।

धर्म की आड़ में जमीन कब्जाने की साजिश का अलर्ट
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद और देवभूमि के स्वरूप से खिलवाड़ की साजिश वर्षों से चलती रही, और पुरानी सरकारें इस पर नजर नहीं रख सकीं। उन्होंने सुझाव दिया कि देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे अभियान की पड़ताल होनी चाहिए, ताकि धर्म के नाम पर सरकारी जमीनों को कब्जाने की जड़ें उजागर हो सकें।

SEO Keywords: उत्तराखंड मजार विवाद, Uttarakhand Waqf Board Report, Baba Kalu Mazar, Baba Bhuvanshah Mazar, मसूरी बुल्लेशाह मजार, Waqf Land Illegal Construction, उत्तराखंड धर्म विवाद, CM Pushkar Singh Dhami Action, Land Jihad Uttarakhand, हिंदू परिषद बयान, Masoor Pakistan Bulleshah, Religious Land Scam Uttarakhand

Related Articles

Back to top button