राजस्थानराज्य

CM गहलोत ने दी किसानों को राहत, खरीफ-22 का लोन जून तक चुका सकेंगे

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को राहत दी है। ताजा फैसले के मुताबिक अब वे खरीफ-2022 के फसली कर्जों की अदायगी अब 30 जून, 2023 तक कर सकेंगे। इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च-2023 तक थी। सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारी ख़रीफ़ फ़सली ऋण भुगतान तिथि बढ़ाने के सरकारी फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

आमेरा ने बताया कि वसूली अवधि बढ़ाए जाने से लगभग 2 लाख ऋणी किसानों को लाभ मिलेगा। इससे बैंकों का लगभग 625 करोड़ रुपया अवधि पार होने से बचेगा। आमेरा ने इसे सहकारी ऋणी किसान, सहकारी बैंकों व पैक्स के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभकारी और उचित निर्णय बताया है।

बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि किसानों को अब 30 जून, 2023 तक का ऋण भुगतान का समय मिलने से 9 प्रतिशत के पैनल ब्याज भुगतान से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसान अब रबी-2023 फ़सली ऋण के लिए भी पात्रता बनाए रखेंगे। बैंकों और पैक्स की ऋण वसूली आने से उनकी आर्थिक मज़बूती बढ़ेगी। अवधिपार ऋण का प्रोविज़न नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button