टॉप न्यूज़राज्य

CM हेमंत के प्रेस सलाहकार ने ईडी को लिखा पत्र, बताई ED कार्यालय में उपस्थित न होने की वजह

Ranchi: झारखंड के साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले (illegal mining case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी के समन के बावजूद बीते मंगलवार को ईडी कार्यालय (ED office) नहीं पहुंचे थे। वहीं, अब प्रेस सलाहकार ने ईडी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाए।

गौरतलब है कि ईडी ने अवैध खनन मामले में 12 ठिकानों पर एक साथ 3 जनवरी को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और रुपये बरामद किए थे। ईडी ने गत 6 जनवरी को समन जारी कर प्रेस सलाहकार को 16 जनवरी को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी के अधिकारी अभिषेक प्रसाद का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

बता दें कि झारखंड में ईडी की जांच में फंसे 2 आईएएस अफसर पूजा सिंघल और छवि रंजन जेल में बंद हैं। इनके बाद रामनिवास यादव तीसरे ऐसे आईएएस हैं, जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आवास से प्रतिबंधित गोलियों की बरामदगी के मामले में उनके खिलाफ पुलिस में अलग से मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button