दिल्लीराष्ट्रीय

सीएम केजरीवाल को फिर लगा सिसोदिया की गिरफ़्तारी का डर, बोले- कल अरेस्ट कर लेगी CBI

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (24 फ़रवरी) को दावा करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को CBI गिरफ्तार कर लेगी। केजरीवाल ने कहा कि CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे सूत्र ने बताया कि रविवार (26 फ़रवरी) को उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह बहुत दुखद है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि CBI ने सिसोदिया के आवास पर रेड मारा और उनके बैंक लॉकरों की तलाशी ली, उनके दफ्तर पर छापा मारा, उनके गांव में संपत्तियों पर छापा मारा, मगर कुछ भी नहीं मिला। दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने आजादी के 75 वर्षों के बाद इस देश के गरीब लोगों को उम्मीद दी है कि उनके बच्चों का भी भविष्य बेहतर हो सकता है। दिल्ली में गरीबों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई है।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि वह मनीष सिसोदिया से पहली बार 29 दिसंबर 1999 को मिले थे, उस समय सिसोदिया आयकर विभाग में काम कर रहे थे। अगर आप उन्हें झूठे केस में अरेस्ट करके जेल में डाल देंगे, तो देश की प्रगति कैसे होगी? यदि किसी देश के राजा को जेल भेज दिया जाएगा, जो उस देश में गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाला है तो फिर देश कैसे आगे बढ़ेगा।

सत्येंद्र जैन को भी सीएम केजरीवाल ने बताया था कट्टर ईमानदार:-

बता दें कि, भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन बीते 9 महीनों से जेल में बंद हैं। जब जैन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी, तो सीएम केजरीवाल ने उन्हें कट्टर ईमानदार बताते हुए, उनके लिए पद्मविभूषण की मांग कर डाली थी। लेकिन, जब जैन गिरफ्तार हुए, तो परत दर परत उनकी सच्चाई सामने आने लगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में सत्येंद्र जैन खुद सवालों से बचने के लिए कह चुके हैं कि, उनकी याददाश्त जा चुकी है और उन्हें कुछ भी याद नहीं। इसके बाद जैन के जेल में ऐशो आराम करने के कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमे वे एक बलात्कारी से जेल में मसाज कराते नज़र आए थे। वीडियो सामने आने के बाद कई जेल कर्मियों पर सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट देने के कारण गाज भी गिरी थी। कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ वकील कई बार जैन को जमानत दिलवाने का प्रयास कर चुके हैं, मगर उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। इससे समझा जा सकता है कि, जैन के खिलाफ केस कितना पुख्ता बना हुआ है। अब मनीष सिसोदिया भी शराब घोटाला और जासूसी कांड में घिरे हुए हैं और सीएम केजरीवाल अपने डिप्टी होने के नाते उनका बचाव भी कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई क्या है, ये तो जांच पूरी होने पर ही पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button