चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज अपना तीसरा बजट पेश किया है। बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज सरकार का 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सुषमा स्वराज पुरस्कार शुरू करने का भी ऐलान किया है। मालूम हो कि यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है। सीएम मनोहर लाल ठाकुर ने सबसे पहले अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कोरोना की चुनौतियों का जिक्र किया। सरकार के वित्त प्रबंधन को सराहा। बजट में 1.16 लाख करोड़ राजस्व खर्च के लिए रखे गए हैं। 30 सतत विकास लक्ष्यों के लिए 1.14 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एचएसआईआईडीसी, हुडा व राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सुविधाओं के रखरखाव पर 2000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
बजट में ये है खास:
- हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का एलान।
- हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को उद्यमी बनने को तीन लाख रुपये मिलेंगे।
- तीन महिला आश्रम का होगा निर्माण।
- भिवानी के कुडल, व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खुलेंगे।
- राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार शुरू होगा. इसके तहत पांच लाख की राशि दी जाएगी।
महिला दिवस पर कामकाजी महिलाओं को खट्टर सरकार का तोहफा
इस मौके पर सरकार ने कामकाजी महिलााओं के लिए बड़ा तोहफा देते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में आवास बनाए जाने का बजट में ऐलान किया। इसके अलावा तीन महिला आश्रम का निर्माण भी सरकार करेगी। वहीं बजट में भिवानी के कुडल व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की गई। इसके अलावा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की घोषणा की गई है। तीन लाख रुपये तक के आसान कर्ज उद्यमी बनने के लिए महिलाओं को मिलेंगे।