नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यानी बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक आज 11 बजे लघु सचिवालय सेक्टर 12 में होगी। FMDA की आज यह चौथी बैठक होगी। इस दौरान बैठक में जो काम चल रहे हैं और जिनका बजट स्वीकृत को चुका है, उनके बारे में मीटिंग में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
मीटिंग में फरीदाबाद आगरा नहर के साथ दिल्ली कलंदी निकुंज को जाने वाली सड़क को चार लेन करने, ग्रेफ (ग्रेटर फरीदाबाद) में खेड़ी कला गांव के पास बाईपास बनने सहित अन्य परियोजना को अनुमति मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री से बड़ी योजनाओं की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।