पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पंडित दिन दयाल उपाध्याय के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग तो आते रहते हैं ये कोई बात नहीं है, जिन्हें आना चाहिए था वो नहीं आए, उनसे पूछिए न.
नीतीश कुमार ने पंडित दीन दयाल की जयंती में शामिल होने को लेकर कहा कि हम सब सभी का सम्मान करते हैं इसलिए हम कार्यक्रम में आए हैं. हम हमेशा आते रहते हैं. उन्होंने NDA में जाने की खबर को लेकर कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. वहीं मंगलवार के बजाय सोमवार को कैबिनेट की बैठक के आयोजन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के नहीं रहने के कारण आज बैठक कराई जा रही है. दरअसल तेजस्वी यादव को बाहर जाना था इसलिए आज कैबिनेट की बैठक की जा रही है.
वही मुख्यमंत्री ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट के सार्वजनिक करने लेकर कहा कि जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाएगा. वहीं सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि मंत्रिमंडल कितना बड़ा है अगर होना होगा तो होगा ही, बाकि डिप्टी सीएम बताएंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जब होगा तो बताएंगे. कैथल में नहीं जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि मुझे नहीं पता था लेकिन, जहां मुझे जाना रहता है जाता ही रहता हूं.
वहीं नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की अगली बैठक पर कहा कि सब कुछ चल ही रहा है. सब कोई एकजुट होकर काम कर रहे हैं. हम तो लगातार प्रयास कर ही रहे हैं. आगे की बैठक को लेकर बातचीत हो गई है. सारी कामिटियां बन गई हैं. बीजेपी नेता के आयोजन में नहीं आने पर बोले काहे नहीं आए ये उनसे ही पूछे आना चाहिए था न. वहीं सीएम ने खुसरूपुर में हुई घटना पर कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. बता दें, मुख्यमंत्री के जाते ही बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, नंद किशोर यादव आयोजन स्थल पर पहुंचे और मूर्ति पर माल्यार्पण किया.