उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

सीएम ने मौन रखकर दी जन्मदाता को श्रद्धांजलि 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनेसरकारी आवास पर अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता आनन्द सिंह बिष्ट की दिवंगत आत्मा कीशान्ति की कामना करते हुए 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया था।

जन्मदाता को श्रद्धांजलि देने के इस अवसर पर मुख्यमंत्री केसाथ मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोकटण्डन, अपर मुख्यसचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवंसंजय प्रसाद, प्रमुख सचिवऔद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिवएम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल, प्रमुख सचिवखाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीउपस्थित थे। विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए सीएम योगी के पिता, ज्‍येष्‍ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि उत्तराखण्ड के परमधाम तीर्थ ऋषिकेश में गंगा व हेवल नदी केसंगम पर, पवित्र फूलचट्टी घाट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंहबिष्ट का विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया। उनके ज्‍येष्‍ठ पुत्र मानेंद्रसिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठपुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे। इससे पहले यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंदसरस्वती, सांसद तीरथसिंह रावत, उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव, ओएसडी सीएम उत्तर प्रदेश राज भूषण सहित कईलोगों ने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योगी आदित्यनाथके पिता आनंद सिंह बिष्ट ने राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद हमेशा गांव केविकास के लिए प्रयास किया। सरकार उनकी याद को चिरस्थाई बनाने के लिए प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button