उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया भाजपा की प्रचंड जीत का दावा

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं। धामी ने जगजीतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति पर संतोष जताया। उधर चुनाव में भितरघात का आरोप लगाने वालों को उन्होंने पार्टी फोरम में अपनी बात रखने की सलाह दी।

मेडिकल कालेज निर्माण का निरीक्षण करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज का पहला एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक 2023 अगस्त में तैयार हो जाएगा और 2024 में मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा और हरिद्वार के विकास में अहम योगदान देगा।

पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है। और उन्होंने पार्टी ने किसी भी तरह की नाराजगी होने से इंकार करते हुए सभी लोगों से अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में दिन का भोजन भी किया। धामी ने यहां सरकार के संकल्प की बात दोहराई और मेडिकल कॉलेज के निर्माण को जल्द पूरा किए जाने का दावा किया।

Related Articles

Back to top button