खटीमा-: बिगड़े मौसम के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना प्रचार अभियान तेज करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार प्रारंभ कर दिया है पूरे राज्य की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा क्षेत्र में भी लोग हैं के पास पहुंच कर उन्हें राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में भी बता रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही बर्षा के बीच ताबड़तोड़ जनसम्पर्क किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चकरपुर, महतगांव, अंजनिया ,खेतलसंडा मुस्ताजर, नौगावनाथ, कुटरा, कंजाबाग आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है जिसका फायदा उत्तराखंड को भी मिलना है उन्होंने आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया |
मुख्यमंत्री ने जहां भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को गिनाया, तो वहीं जनता को प्रलोभन देने वाले राजनीतिक दलों की खोखली बातों में ना फसने की बात करते हुए मौकापरस्त ओ से सतर्क रहने का भी लोगों से अनुरोध किया इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।