BREAKING NEWSPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तराखंड

उत्तराखंड को नौकरशाही से मुक्त कर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड की नौकरशाही में कार्य विभाजन के लिहाज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संतुलन साधने का काम किया। सवाल इसका नहीं है कि पहले कौन प्रभावशाली थे और अब कौन प्रभावहीन हो गए है, सवाल यह है कि अब न तो कोई अधिकारी बहुत हैवीवेट है और न ही कोई बगैर काम के है। इसलिए यह कार्य विभाजन बेहतर तरीके से किया गया है।

यदि हम वित्त और गृह विभाग की बात करें तो ये दोनों हमेशा वरिष्ठ अफसरों के पास रहे हैं, लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह बहुत जूनियर नितेश झा और वित्त अमित नेगी को दिया था, जो कि सचिव है प्रमुख सचिव भी नहीं है। लेकिन अब दोनों विभाग अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों को दिए जाने से थोड़ी गंभीरता आएगी। गृह अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन और वित्त अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को दिया गया है। नितेश झा को अब पंचायती राज विभाग में भेजा है।

बहुत लम्बे समय से जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव को हटाने की मांग चल रही थी, तीरथ सरकार में तो प्रान्त के बड़े आरएसएस पदाधिकारी ने उन्हें संरक्षण दे दिया था लेकिन इस बार तो इन महाशय को धामी के मुख्यमंत्री बनने की सूचना भी अन्य स्रोतों से मिली, इनसे कोई राय नहीं ली गयी। धामी ने देहरादून जिलाधिकारी के मामले में किसी की नहीं सुनी और वरिष्ठ आईएएस आर राजेश कुमार को जिले की कमान दी।

इसी तरह से राजभवन में तैनात और 2006 बैच के वरिष्ठ आईएएस को एमडीडीए कमान देकर यह बताया है कि वरिष्ठ अफसरों के अनुभवों का फायदा उठाया जाय। इसी तरह से साढ़े चार साल से ऊर्जा विभाग की सचिव राधिका झा को हटाकर शिक्षा विभाग दिया है। अब ऊर्जा विभाग की कमान सौजन्या को दी गयी है। पंकज पांडेय सचिव होने के बावजूद सचिव के नीचे काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें राजस्व विभाग देकर स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका दिया है। खेल विभाग को लम्बे समय बाद वरिष्ठ आईएएस मिला है, अब इस विभाग के सचिव और निदेशक एस ए मुरुगेशन होंगे।

वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को एक बार फिर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बनाया गया है। आईएएस रणवीर चौहान अब आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। बृजेश कुमार संत को उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव होने के बावजूद सचिव के नीचे काम कर रहे भूपाल सिंह मनराल को सचिव प्रभारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

विजय कुमार यादव को सचिव प्रभारी कौशल विकास एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार, नीरज खैरवाल को सचिव प्रभारी ग्रामीण निर्माण विभाग तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम, कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत प्रबंध निदेशक यूपीसीएल प्रबंध निदेशक पिटकुल एवं निदेशक उरेडा, दीपेंद्र कुमार चौधरी को राज्य संपत्ति अधिकारी विभाग से हटा दिया गया है। विनोद कुमार सुमन को सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button