उत्तराखंड

बारिश प्रभावित लोगों की मदद के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश मौजूदा समय में भारी बारिश के रूप में मौसम की तगड़ी मार झेल रहे हैं… लगातार हो रही भारी बारिश से दोनों राज्यों में कई जगह नुकसान की खबरें हैं… जिसे देखते हुए धामी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में घूमने गए उत्तराखंड के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं… जिसके ज़रिए सरकार से किसी भी तरह की मदद की मांग की जा सकती है…

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सहायता के लिए हमारी सरकार ने आपदा राहत हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं.. 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज किया जा सकता है… इसके साथ ही सीएम धामी ने अपील जारी कर कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें…

आपको बता दें कि उत्तराखंड में जारी भारी बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है… अगर बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो मुमकिन है कि आगे चल के कई तरह के नुकसान हो सकते हैं…

Related Articles

Back to top button