देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जम्मू-कश्मीर, यूपी और राजस्थान में लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहेंगे। भाजपा हाईकमान ने जम्मू-कश्मीर,राजस्थान और यूपी में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। धामी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की पहल के बाद देश में भाजपा के प्रमुख चेहरे के रूप में उभरे हैं।
भाजपा हाईकमान ने बुधवार को उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर राजस्थान और यूपी में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी है। जम्मू कश्मीर की पांच सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान है। वहां मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को है।
धामी 37 स्टार प्रचारकों की सूची में 12 वें नंबर पर है। खास बात यह है कि इस सूची में उत्तराखंड, यूपी के अलावा सिर्फ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। धामी उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी विधेयक पारित कराने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं।
यूसीसी से मुख्यमंत्री धामी देशभर में सुर्खियों में आएं हैं। इसके बाद गुजरात और असम के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यों में यूसीसी को लागू करने के लिए पहल शुरू कर चुके हैं।