उत्तराखंडराज्य

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया किस आधार पर होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का चयन

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर माथा पच्ची कर रहे हैं. बीजेपी भी अपने जिताऊ उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उम्मीदवारों को लेकर बयान दिया है. धामी ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होने इस बात का भी जिक्र किया कि इस बार किस आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

सीएम धामी ने कही ये बात

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. जिसके देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम धामी ने कहा कि उनकी पार्टी में अभी टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद केन्द्रीय संसदीय बोर्ड उनकी योग्यता, काम और परिस्थितियों के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन करेगा.

Related Articles

Back to top button