देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। यहां के विधायक कैलाश गहतोड़ी अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। कैलाश गहतोड़ी ने अपना त्यागपत्र प्रदेश भाजपा संगठन को सौंप दिया है।
दरअसल ये तय माना जा रहा था कि सीएम धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी अपनी सीट छोड़ेंगे। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले चंपावत का दौरा किया था।
बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 70 सीटों में बीजेपी ने 47 पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 4 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक अपनी सीट हार गए थे।