उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, कहा- अबकी बार 60 पार

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने शनिवार को इसकी घोषणा की. सीएम धामी ने साथ ही चुनाव के लिए बीजेपी के नारे का भी एलान किया. खटीमा विधानसभा सीट राज्य के उधम सिंह जिले के अंतर्गत आती है. सीएम धामी ने कहा, ‘प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो गई है. हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. अबकी बार हमारा नारा है ‘अबकी बार 60 पार’. हमारे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं में बड़ा उत्साह है. मैं खटीमा से चुनाव लडूंगा. हम कल दिल्ली जाएंगे, वहां मीटिंग है.’

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी को इस वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है. सत्तारूढ़ बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी के आसपास अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है. ऊधमसिंह नगर जिले में खटीमा समेत विधानसभा की 9 सीटें हैं, जिसमें से फिलहाल सात पर बीजेपी का कब्‍जा है. सीएम धामी तीसरी बार खटीमा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वह इससे पहले 2012 और 2017 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं. खटीमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,19,980 है और यह जिले का सबसे कम मतदाताओं वाला क्षेत्र है.

Related Articles

Back to top button