लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुए CM शिंदे, बोले- ‘प्रभु रामचंद्र का आशीर्वाद हमारे साथ है इसलिए धनुष बाण हमें मिला’
लखनऊ: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के मद्देनजर अयोध्या में पुलिस बल में भारी बढ़ोतरी की गई है।
लखनऊ (Lucknow) से अयोध्या के लिए रवाना होते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं अयोध्या जा रहा हूं, वहां पर हम राम लला के दर्शन करेंगे, आरती करेंगे। प्रभु रामचंद्र का आशीर्वाद हमारे साथ है इसलिए धनुष बाण हमें मिला है।” बता दें कि मुख्यमंत्री आज महाआरती करेंगे।
वहीं लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होते हुए फडणवीस ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं भगवान राम से आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहा हूं।” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिंदे के साथ ही शिवसेना के मंत्री, विधायक, सांसद और भाजपा नेता भी शनिवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस बीच मुंबई से शिवसैनिकों को लेकर ट्रेन आज सुबह अयोध्या पहुंच गई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एकनाथ शिंदे सरकार के इस दौरे पर जगह जगह पोस्टर लगे हुए हैं। इतना ही नहीं होटल के बाहर मुख्यमंत्री के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने मुख्यमंत्री के स्वागत में पोस्टर लगाए हैं।