महाराष्ट्र: कोरोना पर CM शिंदे की आज बैठक, बोले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री- ऑक्सीजन प्लांट जांचे, दवाओं की भी कमी
नई दिल्ली/मुंबई. जहां एक तरफ कोरोना से चीन (China) में लगातार स्थिति खराब होती दिख रही है। वहीँ अब भारत में ओमिक्रोन के 3 नये मामले भारत में आने से केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है। इसी क्रम में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) आज दोपहर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले राज्य में कोविड की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीँ उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है।
इधर मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और उद्धव गुट के शिवसैनिक नेता राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने आज कहा कि, चीन, ब्राजील और अन्य देशों में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब हमें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमें केंद्र सरकार और WHO की सलाह का सख्ती से पालन करने और इस महामारी की ट्रैकिंग, परीक्षण, उपचार और कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर ध्यान देने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
इसके साथ ही आज NCP विधायक ने कहा कि, हमने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट जरुर बनाए थे, लेकिन यह जांचने की भी अब जरूरत है कि क्या वे अभी अच्छी स्थिति में हैं या नहीं। मुझे लगता है कि दवाओं की भी हमारे पास कमी है। वेरिएंट को जानने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग भी महत्वपूर्ण है। वेंटिलेटर और स्टाफ की कमी भी नहीं होनी चाहिए। “
जानकारी दें कि, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है। संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में छह मामलों की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80% है।