उपचुनाव परिणाम से पहले सीएम शिवराज ने किया भावुक ट्वीट, कही यह बात
भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में भाजपा के प्रत्याशी और शिवराज सरकार के ज्यादातर मंत्री आगे चल रहे हैं। वहीं मतगणना के बीच मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक भावुक ट्वीट किया है।
सीएम शिवराज ने एक भावुक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रत्येक नागरिक के सुख दुख को ध्यान का रखते हुए प्रदेश के समृद्ध भविष्य के लिए सतत कार्य कर रहा हूं, आपका जीवन सुगम और चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान बनी रहे, इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है। मैं अंतिम सांस तक अपने मध्य प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए कार्य करता रहूंगा।
#Thoughtoftheday #TuesdayThoughts #TuesdayMotivation pic.twitter.com/HPd14UmtjK
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 10, 2020
यह भी पढ़े: परिणाम से पहले हनुमान के दर पर पहुंचे कमलनाथ, बोले- सरकार कांग्रेस ही बनाएगी
गौरतलब है कि इन 28 सीटों के नतीजे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी या नहीं। आज की मतगणना भाजपा सरकार बचाने के लिहाज से ही अहम नहीं है, बल्कि इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।