”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ देखा, कहा सच सबको देखना चाहिए
भोपाल: कश्मीरी पंडितों पर फिल्मायी गई हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक देखा। उनके साथ मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स स्थित डाइव इन सिनेमाघर में फिल्म के प्रदर्शन को देख और कहानी की सहारना की।
द कश्मीर फाइल्स को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है और इसकी भाजपा नेताओं व अन्य लोगों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है। मगर कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को फिल्म को देखने के लिए श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमाघर धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। उनके साथ यह फिल्म देखने के लिए कई मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी ड्राइव इन सिनेमाघर पहुंचे थे।
सच सबको देखना चाहिए
फिल्म को देखने के पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर में जो दर्द झेला है, उसे द कश्मीर फाइल्स में दृश्यांकित किया है। भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में उन्हें इतनी प्रताड़ना दी गई कि उन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ा। यह आजादी के बाद हमारे अपने देश में अपनी धरती अमानुषिक अत्याचार को प्रदर्शित करने वाली यह फिल्म है। इसे जिस साहसिक ढंग फिल्मांकित किया गया, उसके लिए निर्माता निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री व अभिनेताअनुपम खेर बधाई के पात्र हैं। इस जो सच बताया गया है, उसे सबको देखना चाहिए।