सप्ताह में एक दिन आंगनबाड़ियों को गोद लेने वालों से वर्चुअल संवाद करेंगे CM शिवराज
भोपाल: मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों को गोद लेने वालों का आंकड़ा 88 हजार को पार कर गया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सप्ताह में एक दिन आंगनबाड़ियों को गोद लेने वालों से वर्चुअल संवाद करेंगे। वे उनका शुक्रिया भी अदा करेंगे और उन्हें यह भी बताएंगे कि किस तरह से आंगनबाड़ियों की मदद करें।
महिला बाल विकास विभाग अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास ही है। विभाग की योजनाओं पर उनकी पैनी नजर है। इस समय प्रदेश की आंगनबाड़ियों को गोद लेने के लिए अभियान चलर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं भी आंगनबाड़ी गोद ली है और सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों-कर्मचारियो, उद्योगपतियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों को भी आंगनबाड़ियां गोद लेने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर आंगनबाड़ियों को गोद लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक यह आंकड़ा 88 हजार को पार कर गया है।
छांटेंगे गोद लेने वाले गंभीर लोगों को
आंगनबाड़ी को गोद लेने वालों की जो संख्या बढ़ी है उसमें गंभीर और कम गंभीर लोगों को छांटा जाएगा। कई लोगों ने वाटर बैग दिए है, कुछ टिफिन बांट रहे है। कुछ कपड़े तो कुछ जूते वितरित कर रहे है। अधिकांश लोग छोटे-छोटे सामान देकर अपना कर्त्तव्य पूरा कर रहे है। जबकि इस योजना को इसलिए शुरु किया गया था कि आंगनबाड़ियों का विकास जनसहयोग से हो और आमजन खुद इनमें मदद करने आगे आए। समर्थ लोग पूरी आंगनबाड़ी की सारी जिम्मेदारियां उठाने आगे आए। ऐसे लोगो की संख्या कम है।
अब ऐसे गंभीर लोगों की सूची अलग बनाई जाएगी जो वास्तव में आंगनबाड़ी की महत्ता समझते हुए गंभीरता से आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी उठाना चाहते है। ऐसे लोगों को अलग किया जाएगा। छोटी मदद करने वाले अलग किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अब गोद लेने वालों से वर्चुअल संवाद का सिलसिला भी शुरु करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को आंगनबाड़ी गोद लेने का असली मकसद बताते हुए उन्हें अधिक मदद के लिए तैयार किया जा सके।