सीएम शिवराज ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब वे पूर्णत: स्वस्थ हैं। उनकी कोरोना संक्रमण की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक अगले 7 दिन तक सावधानीपूर्वक अपने निवास में रहेंगे और स्वयं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का आज का हेल्थ बुलेटिन। pic.twitter.com/d5tp6iZ61D
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 5, 2020
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले सीएम शिवराज ने सीमित के लोगों के समक्ष प्रदेशवासियों को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को मेरा प्रणाम, मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने एक बार फिर जनता को समझाइश देते हुए अपील कर कहा कि कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं है, हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही करने पर ये बीमारी जानलेवा हो जाती है। कोरोना से किसी को घबराना नहीं है, लक्षणों को छिपाना जानलेवा, चिंता न करें, मस्त रहे। आनंद से बीमारी का मुकाबला करें। चेहरे पर मास्क लगाना ज़रूरी, उचित दूरी बनाए रखें, लापरवाही करने पर दिक्कत होती है।
500 वर्ष पहले जो महायज्ञ प्रारम्भ हुआ, उसकी पूर्णाहुति आज होने जा रही है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के करकमलों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी।
मोदी जी ने दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति का परिचय दिया है। सारा देश उनका अभिनंदन करता है! #JaiShriRam pic.twitter.com/r0JEiaYw1i
उन्होंने कहा कि हमने भी लापरवाही की, मै खुद कोरोना योद्धा बन गया हूँ, कोरोना खत्म करने के लिए सहयोग करें। हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे यह हमारा संकल्प है। कोरोना से प्रदेश जीतेगा, देश जीतेगा। गौरतलब है कि सीएम शिवराज कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती थे। जहां उनका उपचार चल रहा था।