मध्य प्रदेशराज्य

CM शिवराज का बड़ा एक्शन, छात्रों से अभद्रता पर झाबुआ SP को हटाया

भोपाल : मुख्यमंत्री ने बैठक में CS और DGP को निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी (Jhabua SP Arvind Tiwari ) को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्हें भोपाल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। रविवार रात पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) के हॉस्टल में शराब के नशे में कुछ स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो गई।

स्टूडेंट्स इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रों ने SP अरविंद तिवारी को फोन कर प्रोटेक्शन की मांग की। स्टूडेंट्स का आरोप है कि एसपी ने उसने फोन पर अभद्रता की। मामला सामने आने के बाद एसपी को हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी पीएससी परीक्षा psc exam में आयु सीमा में तीन साल की अलग से छूट देने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने यहां सीएम हाउस में पौधरोपण के बाद यह ऐलान करते हुए कहा कि, कई छात्रों ने आग्रह किया था कि कोरोना के कारण पीएससी की परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इस कारण वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन छात्रों का तर्क मुझे ठीक लगा, इसलिए हमने यह फैसला किया है कि आगामी एक परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसा करने से कोरोना के कारण जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए, वे सभी इसमें शामिल हो पाएंगे।

पन्ना जिले में मध्यान्ह भोजन वितरण नहीं होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली। इस बैठक में सीएस और पीएस भी जुड़े। दरअसल, खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने 14 सितंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को एक शिकायती लेटर लिखा है। जिसमें कहा है कि उनके क्षेत्र पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक में करीब 100 स्कूलों में 6 महीनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बंटा है। यह लेटर रविवार को सामने आया है। सीएम ने इस शिकायत के बाद अफसरों की बैठक बुलाई और जांच कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button