टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

CM उद्धव ठाकरे का BJP को चैलेंज, बोले- हिम्मत हो तो कश्मीर जाकर पढ़ें हनुमान चालीसा, की मोहन भागवत की तारीफ़

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, पैगंबर मुहम्मद पर टेढी टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) ने अब केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) और BJP पर तीखा वार किया है। दरअसल CM उद्धव ने तंज कसते हुए कहा कि, “जब गलती BJP ने की है तो इस पर देश क्यों माफी मांगे? हम भी हिंदू हैं, लेकिन इतने खोखले हिंदू समर्थक नहीं कि आपसे ही अब हिंदुत्व सीखें।”

इसके साथ ही CM उद्धव ने बकायदा BJP को चैलेंज करते हुए कहा कि, “आप हमेशा महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने की बात करते रहते हैं। अगर इतनी ही हिम्मत हैं तो कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं करते। वहां जाकर आप कश्मीरी पंडितों की रक्षा करें।”

इधर RSSचीफ मोहन भागवत के ज्ञानवापी सहित मस्जिदों को लेकर दिए हालिया बयान पर का समर्थन करते हुए CM ठाकरे ने कहा कि, ‘शिवलिंग’ पर हालिया बयान का वे स्वागत करते हैं। वहीं नूपुर शर्मा के बयान पर बोलते हुए शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि, “BJP के एक प्रवक्ता के बयान से देश को अपमान सहना पड़ा। इधर, प्रदेश में BJPलाउडस्पीकर व अन्य बातों को लेकर मुद्दा बना रही है।”

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में भी CM ठाकरे ने BJP को घेरते हुए कहा कि, ” आपको हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं है। अब तो इस बीच में किसी का भोंपू बज रहा है, किसी की हनुमान चालीसा भी शुरू हो गई है। लेकिन ठोंस मुद्दों पर कोई बात नहीं करता।”

गौरतलब है कि, BJPनेता और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर फिर हमला बोलते हुए उन पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री की संभाजीनगर में हुई सभा में दिए उनके भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि,”जिन्हे किसानों की मदद करना याद नहीं, पेट्रोल डीजल की कीमत कम करते नहीं, उन्हें दूसरों को ‘अच्छे दिनों’ के बारे में बताना चाहिए, यानी लोगों को धर्मशास्त्र के बारे में बताना चाहिए और…!”

इसी के साथ मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री जी मैं फिर से सवाल पूछता हूँ, किसानों की मदद कब करेंगे? पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कर कटौती आप कब करोगे।”

Related Articles

Back to top button