जयपुर, 22 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बावजूद लोगों की लापरवाही बढ़ रही है। नतीजा यह है कि गुजरे पांच दिन में ही राज्य में 184 प्रतिशत की दर से कोरोना केस बढ़ गए हैं। इन पांच दिनों में सीएम ने लगातार 5वीं बार कोरोना के नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। संकेत साफ है कि अगर नहीं सुधरे तो अधिक सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। राज्य के आठ शहरों में नाइट कफ्र्यू लगाकर सरकार ने सख्त कदम की शुरुआत कर दी है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना के खतरों के प्रति चेताया। उन्होंने लिखा कि सिंगापुर समेत कई देशों ने कोरोना नियंत्रण के लिए बड़े जुर्माने और कड़ी सजा का प्रावधान किया था। जिसके कारण वहां जनता ने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किया। वर्तमान में वहां अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भारत में भी कई राज्यों ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बड़े जुर्माने लगाए हैं।
सीएम ने लिखा कि प्रदेश सरकार ने अभी इस तरह के कदम नहीं उठाए हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल सही ढंग से फॉलो ना होने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मेरी अपील है कि आमजन बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। सभी कोविड प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करें अन्यथा सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
दूसरी तरफ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार और विशेषज्ञों की ओर से बार-बार की जा रही अपील के बावजूद हालात जस के तस हैं। प्रदेश के कई शहरों से लापरवाही की चिंताजनक तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड फिर टूटने लगे हैं। राज्य में पिछले तीन दिन से लगातार 400 से ज्यादा संक्रमित केस सामने आ रहे हैं। रविवार को प्रदेश के 29 जिलों में 476 केस सामने आए थे। आठ शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos