वेब सीरीज ‘पंचायत’ से सीएम यादव को मिली लौकी
मुंबई : भारत की मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं। अब इसके चौथे सीजन की शुटिंग भी शुरु हो चुकी है। अब इसी दौरान एक वीडियो सामने आया। जहां सीरीज की पूरी स्टार कास्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। साथ ही रघुबीर यादव और नीना गुप्ता ने उन्हें आखिरी में लौकी भी भेंट की। सभी ने चाय पर चर्चा भी की और मौसम का लुफ्त उठाया।
‘पंचायत’ की शुरुआत 3 अप्रैल 2020 को हुई थी। इस सीजन में प्रधान जी, सचिव जी, प्रह्लाद चा, विकास, विनोद और वनराकस को लोगों ने पसंद किया। इसकी पॉप्युलैरिटी को देखते हुए लोगों ने इसका दूसरा सीजन ‘पंचायत 2’ लाया गया 20 मई, 2022 को। फुलेरा गांव के इर्द-गिर्द बुनी कहानी ने एक बार फिर से लोगों के दिलों पर राज किया लेकिन अंत ने सबको रुला भी दिया। फिर तीसरा सीजन 28 मई, 2024 को आया और दर्शकों को दीवाना बना दिया।
अब भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से ‘पंचायत’ की कास्ट ने मुलाकात की। खुले मैदान में खाट पर आग जलाए सभी बैठे हुए थे। और चाय का लुफ्त उठा रहे थे। इस दौरान काफी लंबी बातचीत भी हुई। पेड़ के नीचे सभी ठाठ-बाट से गुफ्तगू कर रहे थे। पीछे एक बैल भी बंधा हुआ था। और अंत में बातचीत के बाद नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने सीएम को लौकी दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश के सीहोर में शूट हो रही भारत की सुप्रसिद्ध वेब सीरीज “पंचायत” के प्रमुख कलाकार रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सांविका सहित टीम के अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य से अत्यधिक समृद्ध है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं, साथ ही हमारी सरकार कलाकारों को फिल्म निर्माण में सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है। मैं पंचायत के सभी कलाकारों और पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’