जलगांव ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, गोंडा के युवक समेत 12 लोगों की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
जानिए कैसे हुआ हादसा
उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दुर्घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
गोंडा के युवक की मौत
यह दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के निकट माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच हुई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब शाम करीब 4:45 बजे किसी ने चेन खींच दी जिसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई। हालांकि, रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक ने इस बात से इनकार किया कि डिब्बे के अंदर किसी चिनगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया। इस हादसे में गोंडा के एक युवक नसरुद्दीन सिद्दीकी (19) की भी मौत हो गई। हादसे की खबर उसके परिजनों को देर रात मिली तो हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।