उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस वापस लेने का आदेश, CM योगी ने किया था ऐलान

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया. योगी सरकार ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस वापस लेने का आदेश जारी किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ऐलान किया था कि किसानों से पराली जलाने से संबंधित मुकदमों को वापस लिया जाएगा.

दरअसल, हाल ही में सीएम योगी ने किसानों से एक संवाद कार्यक्रम में वादा किया था कि पराली जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमों को सरकार वापस लेगी और उन पर लगा जुर्माना भी माफ होगा. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा पुलिस आयुक्त, सभी डीएम और पुलिस अधीक्षकों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के उत्कर्ष के लिए कटिबद्ध है. साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसान बिना किसी कठिनाई और भय के निरंतर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देते रहें.

आदेश में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के किसानों का सर्वोच्च हित सुनिश्चित करते हुए उप्र के विभिन्न जिलों में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के संबंध में दर्ज 868 अभियोगों को तुरंत निस्तारित कराया जाए. देश के अलग-अलग इलाकों में नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध हो रहा है. माना जा रहा है कि भाजपा को डर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर दिख सकता है. ऐसे में भाजपा अब किसानों को साधने में जुट गई है. इसी क्रम में 18 सितंबर को किसान सम्मेलन को आयोजित करने का फैसला किया गया है.

‘किसान कल्याण सम्मेलन’ नाम से आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे. लखनऊ के आशियाना में स्मृति उपवन पार्क में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के सभी विधानसभाओं से किसानों को बुलाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button