CM योगी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दी हिदायत, कहा- नशा ही नाश का कारण है, जितना दूर रहो उतना बेहतर
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नशा नाश का कारण है, नशा वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है, इससे जितना दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही बेहतर है। मुख्यमंत्री शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नशा मुक्त प्रदेश- सशक्त प्रदेश’ अभियान की शुरुआत कर रहे थे। इस मौके पर स्टेडियम में उपस्थित एनसीसी, स्काउट गाइड समेत तमाम संस्थाओं से जुड़े युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं को नशा मुक्ति के इस सबसे बड़े अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम ‘ग्रीन स्किल फॉर यूथः टूवर्ड्स सस्टेनेबल वर्ल्ड’ रखी गई है। इस थीम के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य प्रदेश को नशा मुक्त करना और नशा मुक्त करके सशक्त बनाने के लिए हम सब को जुड़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिसेफ प्रदेश के अंदर अनेक कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है। तमाम ऐसी बीमारियां जो वर्षों से हमारे युवाओं-बच्चों को निगल जाती थीं, इंसेफेलाइटिस भी इनमें से एक था। यूनिसेफ जैसी संस्थाओं ने जब केंद्र और राज्य के साथ समन्वय किया तो आज इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां खत्म हो गई हैं। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, महापौर लखनऊ सुषमा खरकवाल, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, अंबरीश सिंह, विधान परिषद के सदस्य मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, उमेश द्विवेदी, लालजी निर्मल आदि मौजूद रहे।