उत्तर प्रदेशराज्य

भीषण आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम कहर बरपा रही है। भीषण आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2, जबकि गाज़ीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 मौतें हुई हैं।

भीषण आंधी-तूफान के चलते बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए सीएम ने सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में आए आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। सीएम ने दिवंगतों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं। पशुहानि पर भी मदद का ऐलान किया गया।

सीएम योगी ने जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए है। इधर, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम जानकारों के मुताबिक आज यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button