उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने 900 पीएसी जवानों के प्रमोशन के दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी ने 900 पीएसी जवानों के प्रमोशन के दिए आदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जिले से हटा कर वापस पीएसी में भेजे गए 900 जवानों को प्रमोशन न देने के गैर जिम्मेदाराना फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी को इन जवानों को फौरन प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों को प्रमोशन न देने के गैर जिम्मेदार निर्णय को लेकर नाराजगी जताई है और तत्काल प्रमोशन करने का आदेश दिया। वहीं, शासन को जानकारी दिए बिना निर्णय करने वाले एडीजी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

कोविड- 19 : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई भी निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन जवानों को पुलिस में प्रमोशन मिला था लेकिन जब उन्हें पीएसी में वापस भेजा गया तो इनका डिमोशन कर दिया गया।

इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जवानों को प्रमोशन दिए जाने का आदेश दिया साथ ही जिस अधिकारी ने शासन को जानकारी दिए बिना यह फैसला लिया उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बागपत में जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर पर स्टंट, मामले की पुलिस को नहीं है जानकारी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि जिलों में तैनाती के दौरान पीएसी के 900 जवानों को प्रमोशन मिला था। जब इन्हें वापस पीएसी में भेजा गया तो इनका डिमोशन कर दिया गया। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी जवानों को प्रोन्नत करने और ज़िम्मेदार अफ़सर के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।    

 

Related Articles

Back to top button