सीएम योगी ने मंगल पांडेय को दी श्रद्धांजलि
स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत, 29 साल की उम्र में किया था अंग्रेजों से विद्रोह
लखनऊ, 19 जुलाई, दस्तक(ब्यूरो): शहीद मंगल पांडेय को उनकी जयंती पर याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत, त्याग, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति की साक्षात प्रतिमूर्ति, अमर शहीद श्री मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत-शत् नमन। माँ भारती को परतंत्रता की बेडिय़ों से मुक्त कराने हेतु आपका अप्रतिम संघर्ष, हम सभी भारतीयों के लिए एक महान प्रेरणा है।
आपको बता दें कि 1857 की क्रांति की बिगुल फूंकने वाले मंगल पांडेय का जन्म 19 जुलाई 1827 हो हुआ था। तत्कालीन संयुक्त प्रांत (अब उत्तर प्रदेश) के बलिया जिले के नगवां गांव में जन्मे मंगल पांडेय ने मात्र 29 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहला विद्रोह किया था। जिसके बाद अंग्रेजों ने 8 अपै्रल 1857 को उन्हें फांसी दे दी थी।