गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने गोरक्षनाथ का किया दर्शन पूजन
ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर लिया आशीर्वाद
गोरखपुर, 26 जनवरी, दस्तक टाइम्स (रुद्र प्रताप सिंह) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुढ़वा मंगल की संध्या पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। अपने इस दौरे में सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक कर श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पर चर्चा कर समर्थन की अपील करेंगे।
राममंदिर निर्माण को लेकर होगी अहम बैठक
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के सर सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के इस बैठक में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। इस बैठक में आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में योजना अंतर्गत दूसरी एवं तीसरी किस्त स्थानांतरित करेंगे। सीएम जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस प्रवास में कुशीनगर जिले में हो रही राष्ट्र संत मोरारी बापू की रामकथा सुनने भी जा सकते हैं।