टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

सीएम योगी पहुंचे पीजीआई, आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

लखनऊ। भारत में कोराना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने पीजीआई के चिकित्सकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड की सुविधाओं पर जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को इलाज के दौरान हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम सम्बन्धी एक उच्चस्तरीय बैठक की। चिकित्सकों, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ आदि के प्रशिक्षण के विशेष कार्यक्रम सुनिश्चित किये गये है। पंचायतीराज, ग्राम्य विकास तथा नगर विकास विभाग को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 और नए मामले आने के बाद अब तक 50 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सात नए मामलों में नोएडा में 4, गाजियाबाद में 2 और आगरा में एक नए मामले सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अब तक नोएडा में 18, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5 और पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में 1-1 पॉजिटिव व्यक्ति मिला है। वहीं जांच में अब तक कुल 1493 टेस्ट निगेटिव पाए गए। 95 के टेस्ट का इंतजार है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख 43 हजार से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हुई है। नेपाल-भारत बॉर्डर पर 2188 गांव में सैनेटाइजेशन किया गया।

Related Articles

Back to top button