बलरामपुर अस्पताल में सीएम योगी ने टीकाकरण का लिया जायजा
लखनऊ, 16 जनवरी, 2020 (दस्तक ब्यूरो) : देश में आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना का बुरा टाइम शुरू हो गया है और अब जल्द ही देश के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है। देश आज ‘कोरोना वैक्सीनेशन डे’मना रहा है । इस खास मौके पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के अस्पताओं में चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा ले रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बलरामपुर अस्पताल पहुंचे।
बलरामपुर अस्पताल में वैक्सीनेशन का लिया जायज़ा
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का दौरा किया और इस दौरान CM योगी ने ये भी बताया कि, “भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है, आज बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। अब तक 15 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।”
CM योगी ने ट्वीट कर कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी की “स्वस्थ भारत” के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं। योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।