सीएम योगी ने कहा- राम भक्तों को राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा का शुभ कार्य करवायेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। जहां पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर उन्होंने लालापुर में बाल्मीकि आश्रम पहुंचकर उनके जयंती कार्यक्रम में शिरकत किया। उनकी प्रतिमा पर माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके साथ ही गौ रक्षक हवन पूजन किया और आसावरी माता में उनकी आरती कर पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजकर 43 मिनट पर पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंच गए थे।
जहां पर हेलीपैड से उतरने के बाद तुरंत बाल्मीकि आश्रम में पहुंचे और और 300 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी के ऊपर उनके कुटिया में पहुंचे, और उनकी जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना के बाद एक छोटी सी जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने महर्षि बाल्मीकि व राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लोगों को बधाई दी उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि रामायण कालीन आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी को व राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
महर्षि बाल्मीकि का ही आधुनिक स्वरूप है हमारे इस कार्य खंड के पूज्य श्री तुलसीदास जी, जिन्होंने रामचरितमानस के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम किया, आज हमारी सनातनता को कुछ लोग सेकुलरिज्म के नाम पर प्रश्न खड़ा करते हैं , लेकिन सनातन धर्म के मूल्य के बारे में भी महर्षि वाल्मीकि ने कहा है , कौन है सनातन ?यानी सनातन धर्म के उन मूल्यों के बारे में उस कालखंड में हजारों वर्ष पूर्व ही इसी धरती पर अपनी साधना स्थली को बनाने वाले महर्षि वाल्मीकि ने सनातन धर्म को इस रूप में हम सबके सामने प्रस्तुत किया और ऐसे पूज्य ऋषि के जयंती के कार्यक्रम में वाल्मीकि रामायण के पाठ का शुभारंभ करने का इस पावन धरती से उनके दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा 2014 में प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र दिया, आज हर गरीब को शौचालय राशन कार्ड मिल रहा है, इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी का मूल मंत्र है , सबका साथ सबका विकास। आज की हमारी 500 वर्षों में सबसे सौभाग्य वाली पीढ़ी हमारी है कि हमने हमारी आंखों के सामने हमारे राम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होते हुए देखा, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस अगर नहीं होता तो हमारी कोशिश होती की हर गांव से कम से कम एक व्यक्ति को अयोध्या में लाने का प्रयास जरूर करते ,लेकिन हमारा प्रयास होगा की कोरोना समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के हर गांव से कुछ लोगो को ले जाकर अयोध्या राम जन्म भूमि का दर्शन भी करवायेंगे, और भगवान श्रीराम मंदिर के लिए कारसेवा भी करवायेंगे।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा में किया आरोग्य वन का उद्घाटन, किया पार्क का टूर
आप ने भाजपा को समर्थन दिया तो हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे दिया, कुछ ही दिन में फिर आने वाला हूं बांदा चित्रकूट के पेयजल योजना घर-घर तक पहुंचाने का कार्य का शुभारंभ करूंगा, आपने आज टीवी पर देखा होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कमांडर अभिनंदन को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान से दो टूक में बात कही, तो उस समय वहां के प्रधानमंत्री और आर्मी के जनरल थरथरा के कांप रहे थे और उनके चेहरे में पसीने के बूंदे टपक रही थी कि कही भारत हमला न कर दे। अब वही तोपें आपके चित्रकूट में भी बनेंगी , चित्रकूट महर्षि बाल्मीकि और तुलसीदास जी के तपोस्थली लिए तो जाना ही जाता है। राम नाम का कीर्तन एक तरफ आत्मोद्धार का कार्य करेगा , दूसरी तरफ देश में अंदर तोप के साथ गरज़ करके दुश्मन के दांत भी खट्टे करेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।