सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, बाढ़ क्षेत्रों का हवाई दौरा: vedio
सीएम योगी ने भूरा को खिलाया गुड़, कालू का जाना हाल
गोरखपुर, 26 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : अयोध्या में जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेकर अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी सबसे पहले कोराना की समीक्षा में लग गए। जिसके बाद रविवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इसके साथ ही कालू का हाल जाना।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने सहजनवां क्षेत्र में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही फर्टिलाइजर के निर्माण कार्य और जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण की प्रगति भी देखी। निरीक्षण के बाद उनका हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस परिसर में उतरा। जहां से वह पहले रेलवे अस्पताल और फिर एम्स का निरीक्षण करने गए। मुख्यमंत्री एक बार फिर सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। वहां वह बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर बलिया के लिए रवाना हुए।